मैं हनुमान जी का भक्त हूँ और मैंने महसूस किया है
कि इस सिद्ध-
यंत्र द्वारा जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। यूँ तो धर्म एवं अध्यात्म नितांत व्यक्तिगत चीज़ है परन्तु भारतीय अध्यात्म
की इन
रहस्यमय चीज़ों को केवल महसूस ही किया जा सकता है।मैं किसी तरह की बहस में नहीं
पड़ना चाहता पर अपना अनुभव
था,इसलिए आप लोगों को भेज रहा हूँ। मैं प्रचार भी नहीं चाहता और आप लोगों का मन करे तो इसे वेबसाइट पर जगह दे दीजियेगा।
धन्यवाद