
Saturday, March 7, 2009
इनके हिस्से की रोशनी कौन देगा...
(इस छाया चित्र को बड़ा करने तथा इसपर छपी सामग्री पढ़ने हेतु इस पर डबल-क्लिक करें)
यह चित्र भेजा है हमारे एक साथी ने जिसे दैनिक हिंदुस्तान से साभार लिया गया है। इसमें देश में गुरबत और मुफलिसी के बीच भी शिक्षा पाने की ललक दिल में सँजोए स्ट्रीट लाईट के नीचे पढने वाले जिन बच्चों की तस्वीर है, वही सच्चा भारत है। ऐसे ही बच्चे अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज भी विश्व भर मे भारतीय प्रतिभा का झंडा बुलंद करते हैं चाहे वो विज्ञानं का क्षेत्र हो या चिकित्सा का, व्यापार हो या मीडिया। भारतीय प्रतिभा कभी भी सुविधाओं की मुंहताज नहीं रही। घनघोर जंगलों मे भी पड़े रहकर जिन शास्त्रों की रचना कर दी गयी है उसपर अभी सदियों तक शोध होते रहेंगे। मगर इसका अर्थ यह तो नहीं कि ऐसी प्रतिभाओं को समाज न्यूनतम सुविधाएँ भी ना दे सके। गरीबी एक असंतुलित सामाजिक अर्थव्यवस्था की देन होती है। कुछ लोग इसका फायदा उठाकर भले ही इन बच्चों के सामाजिक हिस्से की रोशनी चुरा लें, मगर इनकी उन आंखों की ललक का क्या करेंगे जिसमें दुनिया के हर ज्ञान को पा लेने की तृष्णा छिपी है, जो गरीबी की अँधेरी गलियों मे भी सही राह चुन ही लेती हैं। सरकारी स्कूलों के बच्चों के पास भले ही चमचमाते जूते ना हों, अच्छे टिफिन बॉक्स ना हों, किताबें भी बड़े भाई की पिछले साल वाली ही हों, मगर उनमें कहीं ना कहीं जंगलों मे उगने वाले उन बिरवों की तरह, जिन्हें अपने आस पास कभी कोमल ज़मीन भी नहीं मिलती, जिनको एक एक बूँद पानी, खुरदुरी ज़मीन से खींचने के लिए अपने 'फेफड़ों' की पूरी ताकत लगानी पड़ती है और जो एक छटांक धूप के लिए भी दिन भर हवा का एक झोंका निहारते हैं, उनमें और कुछ हो चाहे ना हो, ऊँचे से ऊँचे दरख्तों से होड़ करने का जज्बा तो जरूर होता है। दूसरी तरफ़ ऐसे "बबुए" होते हैं जो सुंदर गमलों मे पाले जाते हैं। तमाम "केयर", "आर्गेनिक मैन्योर" त्तथा मालियों की फौज के बावजूद जिनको रोज सींचने की जरूरत पड़ती है। हम जंगलों में, झाड़-झंखाड़, झुग्गी --झोपड़ियों तथा सुदूर, सुविधाहीन देहातों में किसी जंगली कीकर, बबूल जैसी अपने आप उग निकलने वाली ऐसी ही प्रतिभाओं को पालने वाले बागवान हैं जो सरकारी स्कूलों मे पलती रही है, जो फटी टाट-पट्टी पर भी बैठी है और देश के सर्वोच्च पदों पर भी। हम इसी जज्बे को सलाम करते है और ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि तमाम अपनी समस्याओं के बावजूद हम इन चिरागों को अपनी हथेलियों मे छुपाते रहें, इनको बुझने ना दें जिनमें हमने एक चिंगारी जगा दी है पढने की , पढ़कर कुछ करने की।

Sunday, February 1, 2009
शिक्षकों के साथ सबसे बड़ा धोखा.....
शिक्षकों को दिए जाने वाले 10 अर्जित अवकाश की सुविधा ख़त्म कर दी गयी...
हर व्यक्ति को 10-20 लाख का नुकसान...
The facility of 10-days Earned Leave has been
scrapped from now and we all are in great loss....
महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के साथ शर्त जोड़ दी कि पहले सारे अर्जित अवकाश ख़त्म कर लो...
Take child care leave but first loose all your Earned Leaves of lakhs of ruppees....
आप इस वेबसाइट http://www.delta.org.in/ का 'links' (लिंक) नामक पेज पढें...
हर व्यक्ति को 10-20 लाख का नुकसान...
The facility of 10-days Earned Leave has been
scrapped from now and we all are in great loss....
महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव के साथ शर्त जोड़ दी कि पहले सारे अर्जित अवकाश ख़त्म कर लो...
Take child care leave but first loose all your Earned Leaves of lakhs of ruppees....
आप इस वेबसाइट http://www.delta.org.in/ का 'links' (लिंक) नामक पेज पढें...
Monday, January 26, 2009
जय हिंद, जय भारत


कहने को तो बहुत कुछ है पर इतना तो जरूर कहना चाहेंगे हम कि पूरे विश्व को जिस मिट्टी ने लोकतंत्र का पाठ पढाया वहां की एक निष्पक्ष विवेचना जरूर हो कि उस जगह पर अब लोकतंत्र की हालत कैसी है .... कहीं ऐसा तो नहीं कि हम लोकतंत्र गढ़ते तो जरूर हैं मगर उसकी देखभाल के लिए उसके नागरिकों में जिस जीवन्तता की जरूरत होती है वो कहीं ना कहीं खो जाती है...
आज दिन है उसी जोश को बनाये रखने का जब हमने प्रथम गणतंत्र गढा था ....
अशोक कुमार ओझा, बिहारशरीफ, बिहार
Monday, January 5, 2009
ऐसे लोगों पर हमें गर्व है

उनकी मौत से उनके परिवार पर मानो कहर टूट पड़ा। दुःख की घड़ी में भी उनकी पत्नी स्नेह गुप्ता तथा उनके जेठ विनोद गुप्ता ने सुबोध की आँखें, गुर्दे तथा जिगर को किसी जरूरतमंद को दान करने का अत्यन्त साहसिक निर्णय लिया। डॉक्टर भी उनके इस कदम की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। स्नेह गुप्ता पेशे से शिक्षक हैं और उनके ससुर राजकुमार गुप्ता भी अध्यापक थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं।
स्नेह गुप्ता जी और उनके परिवार ने हम सभी शिक्षकों का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
हम शिक्षकों को ऐसी ही मिसाल समाज में कायम करनी चाहिए.....
सौजन्य-रीना डंडरियाल, गुडगाँव, हरियाणा
Wednesday, November 19, 2008
हमने संघर्ष शुरू कर दिया है
Monday, November 17, 2008
गाँधीजी ने अंग्रेजों की फौज में काम किया था

आप दैनिक जागरण का इन्टरनेट संस्करण इस लिंक को क्लिक करके भी पढ़ सकते हैं जहाँ यह जानकारी उपलब्ध है -
http://in.jagran.yahoo.com/news/national/general/5_1_5090067/
दीपक शर्मा, शाहदरा, दिल्ली
I am trying to bring out the latent creative talents

And also on my experiences in the WAR that I had to create to identify the latent creative talents of Children and soon it will be published.
My published work is of assorted nature and all in my mothertongue, except one in Hindhi translation which I am sending to you.
My one novel on Afforestration got best novel prize in Tamilnadu.
Another novel on Corruption got best novel prize from Govt. of Pondicherry.
All my dramas made for children that all got prizes in Youth festivals were in cluster published as a collection.
Three books on modern sonnets on Social and educational values were published.
My short story on WIDOW' Feelings was adjudged as the best short story of Pondicherry.
Vanakkam (Namaskar) and Nandri (Thank You).
T. AMIRTHAGANESAN
Dy.Inspector of Schools,
Directorate of School Education,
Pondicherry-605008
भीड़ में आन्दोलन पैदा नहीं होते

सौजन्य-मस्तराम कपूर (प्रसिद्ध समाजवादी लेखक)
Sunday, November 16, 2008
मुल्ज़िम और मुलाज़िम...

'मुलाज़िम हमको मत कहिये बड़ा अफ़सोस होता है,
अदालत के अदब से हम यहाँ तशरीफ़ लाये हैं।
पलट देते हैं हम मौज़े हवादिस अपनी जुर्रत से
कि हमने आँधियों में भी च़राग अक्सर जलाये हैं ....
उस दिन तमाम साथियों ने वकील साहब के उर्दू ज्ञान का काफ़ी मज़ाक उड़ाया।
(मौजे हवादिस= समंदर में तूफ़ान के कारण उठने वाली ऊँची लहरें)
सौजन्य: रजनी कान्त शुक्ल, नवभारत टाइम्स, 16/04/1996
Monday, November 10, 2008
हनुमान जी का सिद्ध-यन्त्र

धन्यवाद